यमुना नदी में डूबे 3 बच्चों को लेकर डीसी और एसडीएम ने लिया स्थिति का जायजा

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 12:55 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):  गाँव छायंसा में यमुना नदी में डूबे 3 बच्चों को लेकर आज डीसी और बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही एनडीआरएफ और आरडीएफ की दो टीमें प्रशासन द्वारा मौके पर बुलाई गई है। डूबे हुए बच्चों की तलाश के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है। मौके पर पहुंचे डीसी जितेंद्र यादव ने जहां गोताखोरों से जानकारी हासिल की। वहीं बल्लभगढ़ के एसडीएम तिलोकचंद ने बताया कि मौके पर दो टीमें बुलाई गई है जो जल्द ही बच्चों की तलाश कर लेगी ।


बता दें दिल्ली के रहने वाले सुखबीर सिंह और उनका परिवार  छायसा गांव से होकर बहने वाली यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे, जिसमें (17) वर्षीय अनुज व दो चाचा के बेटे (18) वर्षीय सुमित व (16) वर्षीय पियूष स्नान करते समय काफी अंदर चले गए और यमुना नदी के बहाव में आने की वजह से तीनों पानी में डूब गए। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके पश्चात पुलिस द्वारा गौताखोरों की मदद से नवयुवकों  की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static