प्रदूषण पर अंकुश लगाने की दिशा में डीसी जींद ने की पहल, साइकिल से पहुंचे कार्यालय

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 03:39 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : पिछले कई दिनों से वातावरण में फैले प्रदूषण पर अंकुश लगाने की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए जिला जींद के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने आज एक अनूठी एवं प्रेरणादायक पहल की है। जिसमें आज उपायुक्त अपनी सरकारी गाड़ी के बजाए अपने आवास से साइकिल से कार्यालय पहुंचे  ताकि बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने का संदेश जा सके। 

कार्यालय पंहुचने पर उन्होने मिडिया बाद करते हुए बताया कि वर्तमान समय में प्रदुषण काफी बढ़ गया है। जिसके चलते जिला प्रशासन की और से सरकारी एंव अर्धसरकारी स्कूलों में अवकाश के भी निर्देश दिए गए है। उन्होने कहा कि वें जिलावासियों के साथ-साथ सभी कर्मचारी एंव अधिकारीयों से आह्वान करते हैं कि वें भी बढ़ते प्रदूषण के मध्यनजर साइकिल अथवा पैदल ही आवाजाही करें, ताकि वातावरण को बेहतर बनाया जा सके। 

PunjabKesari

उपायुक्त ने बताया कि प्रदूषण के चलते जिला में ग्रैप 4 लागू किया गया है जिसमें वायु प्रदूषण के लिए त्वरित उपाय किए जाते हैं। उन्होने जैसे ही हालात बदलेंगे इसमें कुछ ढिलाई दी जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Yakeen Kumar

Related News

static