''डीसी साहब रास्ते में गांव के मनचले करते हैं छेड़छाड़, मना करने पर मेरे पिता को पिटा'', समाधान शिविर में छात्रा ने लगाई सुरक्षा की गुहार

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 09:06 PM (IST)

पलवल (गुरूदत्त गर्ग) : पलवल जिला सचिवालय के सभागार में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार ने लोगों की शिकायतों को सुना और उनके जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं समाधान शिविर में NGF कॉलेज कि एक छात्रा ने गांव के मनचलों से परेशान होकर डीसी से सुरक्षा की गुहार भी लगाई।

सोमवार को समाधान शिविर में पलवल के NGF कॉलेज की एक छात्रा ने मनचलों और दबंगों से परेशान होकर अपनी सुरक्षा की गुहार डीसी के सामने लगाई। उन्होंने कहा कि जब वह कॉलेज के लिए घर से निकलती है, तो रास्ते में गांव के कुछ मनचले उनके साथ बदतमीजी व फबतियां कसते हैं। जब उन्होनें छेड़छाड़ का विरोध किया तो मनचलों ने उसके पिता के साथ मारपीट की और उसकी स्कूटी तोड़ दी। इस मामले की शिकायत कैम्प थाना पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। इस मामले का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने डीएसपी को तुरंत FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। 

PunjabKesari

किसी और की बाइक का चालान भरवाया

वहीं एक अन्य मामले में पलवल की सिविल लाइन कॉलोनी निवासी भारत भूषण ने पुलिस द्वारा उनकी बाइक का गलत चालान करने की शिकायत डीसी के सामने रखी। उन्होंने कहा की किसी और की बाइक का चालान पुलिस ने उनसे भरवा लिया। जबकि फोटो में अलग रंग की किसी और की बाइक है, जिसका नंबर भी साफ नहीं दिख रहा है।

PunjabKesari

पलवल जिला डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि समाधान शिविर में लोगों कि शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया जाता है आज समाधान शिविर में 34 शिकायत आई थी। जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। जल्द ही अन्य शिकायतों का समाधान करा दिया जायेगा जिसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static