डीडीयू राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ने पथ विक्रेताओं के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग का किया आयोजन

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 09:37 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पंचकूला नगर निगम द्वारा दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पथ विक्रेताओं के लिए 2 दिवस की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में नगर निगम की तरफ से परियोजना अधिकारी अक्षिल धरणी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

उन्होंने बताया की पथ विक्रेता हमारी शहरी व्यवस्था के अभिन्न अंग है और उनको मुख्यधारा में जोड़ना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का सपना है। उन्होंने बताया की नगर निगम पंचकूला शुरू से ही पथ विक्रेताओं के उत्थान के लिए बढ़ चढ़ कर कार्य कर रहा है। जिसके तहत पंचकूला नगर निगम हरियाणा में एकमात्र ऐसा नगर निकाय था। जो प्रधान मंत्री एक्सीलेंस अवार्ड के लिए मनोनीत हुआ था। इस मौके पर हरियाणा नवयुवक कला संगम के सीईओ डॉक्टर प्रवीण ने भी पथ विक्रेताओं का भरी संख्या में पहुँचने पर अभिवादन किया।

 

इस मौके पर प्रशिक्षक संजीव चहल ने पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेन देन, पथ विक्रेता अधिनियम २०१४ अथवा अन्य सरकारी स्कीमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। स्वच्छ भारत मिशन के सिटी टीम लीडर प्रदीप कुमार ने बताया की पथ विक्रेताओं को साफ़ सफाई का अधिक से अधिक ध्यान रखना चाहिए और सिंगल उसे प्लास्टिक का प्रयोग किसी हालात में नहीं करना चाहिए। इस मौके पर नगर निगम से दिशा छिब्बर, राजिंदर सिंह, मीनाक्षी, हुकुम चंद, बंटी, अवतार, मणी और जसबीर मौजूद रहे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static