आर्मी एरिया में मिला युवक का शव, चेहरे पर चोट के निशान (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 01:15 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र में शाम नगर के पास जंगलों में एक नौजवान युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। सुबह सैर पर निकले कुछ युवकों ने झाड़ियों के पास कुत्तों को मंडराते हुए देखा जिसके बाद वहां जाकर देखा तो एक युवक की लाश पड़ी हुई मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए कैंट सिविल अस्पताल के डेड हाउस में रखवा दिया है। 
PunjabKesari
सबसे पहले महेश नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची परन्तु मामला सीमा विवाद में उलझ गया। पहले तोपखाना पुलिस चौकी से पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुंचे और उसके बाद रेजिमेंट बाजार पुलिस चौकी और सदर थाने की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद युवक के शव को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए कैंट सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया। 
PunjabKesari
तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक युवक की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिसके आधार पर पुलिस मृतक के परिजनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत के राज से पर्दा उठ सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Related News

static