पानीपत: गन्ने के खेत में मिला व्यक्ति का शव, सिर पर गहरी चोट के निशान
punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 11:55 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के गांव पसीना कलां के गन्ने के खेतों में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान थे। शव को देखने के बाद खेत मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हुई है। इसके बाद शव को मौके से सिविल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह गांव मच्छरौली का रहने वाला है। उन्होंने कई सालों पहले गांव पसीना कलां में खेती की जमीन खरीदी थी। इस जमीन में 2 किले गन्ने के है। जब वह गन्ने के किले में गया, तो वहां उसने शव देखा। मृतक के सिर व मुंह से खून बह रहा था। उसके गले में रस्सी व एक कपड़ा बंधा हुआ था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)