नूंह शहर की पटेल वाटिका के पास बने डंपिंग यार्ड में मिला महिला का शव, मौके पर पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 04:46 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह शहर की पटेल वाटिका के पास बने डंपिंग यार्ड में महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है। महिला के शव की सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। अभी मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी ओमवीर ने बताया कि पटेल वाटिका के पास डंपिंग यार्ड में महिला के शव की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि मृतक महिला की उम्र 18 से 20 साल के करीब है। अब देखना यह है कि क्या इस महिला को किसी ने मार कर फेंका है या फिर यह महिला कूड़े कचरा भिनने वाली है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)