संदिग्ध परिस्थितियों में मिला गर्भवती महिला का शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 09:05 PM (IST)

उचाना (प्रदीप श्योकंद) : उचाना के खरकभूरा में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कल शाम को हॉस्पिटल से उनके पास जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल पहुंचने पर देखा तो महिला मृत अवस्था में थी। मृतका का नाम मंजू बताया जा रहा है और उसकी शादी गांव खरकभूरा के निवासी राकेश के साथ हुई थी। मृतका का मायका मटौर में है। परिजनों का आरोप है कि मंजू की गला घोंटकर हत्या की गई है। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने पति, सास, ससुर व देवर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रविंद्र धनखड़ ने बताया कि पुलिस आरोपिययों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

Recommended News

static