झाड़ियों में मिला फौज से रिटायर्ड बुजुर्ग का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 09:07 PM (IST)

रोहतक(दीपक): दवाई लेने के लिए घर से निकले चांदी गांव के रहने वाले लगभग 70 वर्षीय रिटायर्ड फौजी का शव महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पास झज्जर रोड पर झाड़ियों में मिला है। बेटे ने पिता की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि पिता के शव के पास पैसे व उनकी सोने की अंगूठी नहीं मिली है। घटना की सूचना पर डीएसपी महेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। उसके बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह यह हत्या है और मौत का कारण कुछ और है।
दवाई लेने के लिए गांव से रोहतक आए थे बुजुर्ग
जानकारी के अनुसार जिले के चांदी गांव के रहने वाला रिटायर्ड फौजी रामचंद्र शनिवार सुबह घर से दवाई लेने के लिए रोहतक आए थे। जब वे काफी देर तक भी घर नहीं लौटे तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। हालांकि काफी तलाशने बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। उसके बाद से ही परिवार वाले एफआईआर दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काट रहे थे, लेकिन उनकी गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई। बेटे कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के फोन करवाने के बाद ही रविवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। इसके बाद शाम को पुलिस ने उन्हें एक शव मिलने की सूचना दी थी। जब उन्होंने मौके पर आकर देखा तो यह शव उनके पिता का ही था। उन्होंने बताया कि पिता के पास सोने की अंगूठी और जेब में कुछ पैसे भी थे, जो नहीं मिले हैं। इसलिए उन्हें पूरा अंदेशा है कि उनके पिता की लूट के बाद हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें उनके पिता गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं फिर उन्हें एक ऑटो में ले जाया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगा मौत का कारण
घटना की सूचना पर डीएसपी महेश कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। जहां तक मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा चक्कर कटवाने का मामला है, इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने बताया कि इस मामले में आज ही लाखन माजरा थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)