नहर में कूदी महिला का 44 घंटे बाद मिला शव, परिजनों ने पति सहित सास-ससुर पर लगाया साजिश का आरोप, मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 03:18 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत दिल्ली पैरलल नहर में पति-पत्नी के कूदने के मामले में 44 घंटे बाद महिला सचिन का शव मिल गया है। महिला का शव बीती रात समालखा के नामुण्डा गांव के पास नहर में मिला है। वहीं, संबंधित मामले में नया बड़ा मोड़ सामने आया है। मामले में पति और ससुर पर हत्या करने का केस दर्ज हुआ है। महिला की बहनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। जिसमें बताया है कि उनके जीजा के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे।
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में गजना ने बताया कि वह देशराज कॉलोनी की रहने वाली है। वे 7 बहनें हैं, जिसमें सबसे छोटी बहन सचिन है। जिसकी करीब 2 साल पहले मोहित निवासी देशराज कॉलोनी के साथ लव मैरिज हुई थी। उसके सास-ससुर सचिन को घर नहीं आने देते थे और मोहित को घर पर बुलाकर खाना, कपड़े इत्यादि सब कुछ देते थे। ससुराली अक्सर सचिन को कहते थे कि तुम्हें बेदखल किया हुआ है। कुछ दिन पहले थाने में भी शिकायत दी थी। जिस पर यह बात साफ हुई थी जब तक तलाक नहीं होता, तब तक वे खर्चा देंगे। जिस पर मोहित के पिता राजबीर ने कहा था वे 50 हजार देंगे, लेकिन मोहित को तलाक दे दे। मृतका सचिन की बहन गजना ने साजिश रचने में मोहित की बहनों का भी हाथ बताया है।
गजना ने बताया मोहित जिस लड़की से बात करता था उसकी बहन ने ही मोहित की उससे बात करवाई थी। गजना ने बताया कि मोहित की बहने उन्हें धार्मिक सूचक ताने दिया करती थी। गजना ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए न्याय की मांग की है। उन्होंने बताया है कि मोहित के परिवार वालों ने उनकी बहन के साथ बहुत ज्यादा ज्यादती की है।
वही जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में मृतका की बहन गजना की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बीती रात महिला का शव मिल चुका है। जिसका पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया जाएगा और मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बीते 3 दिन पहले पति-पत्नी ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नहर में छलांग लगाई थी। जिसमें पति को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था और महिला पानी में बह गई थी। लेकिन मृतका के परिजनों के मुताबिक मोहित ने नहर में कूदने की महज एक साजिश रची थी। मृतका की बहन गजना ने बताया कि मोहित को अच्छी तरीके से तैरना भी आता है। मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि आपसी झगड़े के चलते कई बार थाने में मोहित अपनी पत्नी सचिन से तलाक देने की बात कह चुका था। हालांकि पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है क्या वाकई यह एक घटना थी या मोहित द्वारा साजिश रची गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)