संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 05:34 PM (IST)

करनाल : जिले के तरावड़ी में अजीत नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव मिलने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के परिवार वालों ने शव को उठाने से मना कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने शहर में मेन चौक के पास जाम लगा दिया और शव को बीच में रखकर वहीं बैठ गए। उनका आरोप है कि अजीत की हत्या की गई है और आरोप पड़ोस के ही कुछ लोगों पर लगा रहे थे।
बता दें कि अजीत दिहाड़ी मजदूरी करता था। आज जिले के तरावड़ी अजीत का शव संदिग्ध परिस्थितियों मिला। जिसके बाद परिवार वालों जमकर गुस्सा फूटा। उन्होंने सड़क को जाम कर दिया। परिजन अपने बेटे की मौत का इंसाफ मांग रहे थे। इस बीच जाम खुलवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचता है और लोगों के साथ धक्का मुक्की भी होती है। जिसके बाद वहां से जाम खुलता है। पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाया कि अगर किसी ने हत्या की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। इसके बाद परिजनों ने शव को उठाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)