पानीपत में तालाब के किनारे मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 10:14 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर के गांव बबैल में तालाब में युवक का शव मिला है। उसकी पहचान बेलगांव निवासी 32 वर्षीय मोहन के रूप में हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि मृतक युवक पिछले 8 दिनों से लापता था। वहीं आज जब मवेशियों को पानी पिलाने के लिए गांव का ही रहने वाला ग्रामीण तालाब पर गया तो उसने तालाब के किनारे कूड़े में शव को फंसा देखा। सबको तालाब में देखकर गांव में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना सरपंच को दी गई सरपंच ने मौके पर आकर शव को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मोहन शराब पीने का आदी था और वह 8 दिन से घर से गायब था। वहीं पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)