Crime News: एक सप्ताह से लापता युवक का शव मिला, शरीर पर मिले चोट के निशान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 09:35 AM (IST)

हिसार: गांव सिकंदरपुर से एक सप्ताह से लापता युवक का शव हांसी-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हवेली होटल के सामने गड्ढों में पड़ा मिला। शव पर चोट के निशान मिले हैं। सड़क किनारे गड्ढों में पड़े शव को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया 

 परिजनों ने युवक विकास के लापता होने के बारे में 5 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट हांसी शहर थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मृतक विकास के भाई योगेश के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। नागरिक अस्पताल में मौजूद विकास के चचेरे भाई राजीव ने बताया कि विकास हिसार व हांसी (Hansi) पेटीएम स्कैनर लगाने का कार्य करता था और वह 3 दिसंबर को सुबह घर से हिसार जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद देर शाम जब वह घर नहीं आया तो परिजनों द्वारा युवक की तलाश की गई।

 राजीव ने बताया कि उसके चचेरे भाई विकास की दो दिन तक तलाश की गई, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने शहर थाना हांसी में विकास के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग  पर हवेली होटल के सामने गड्ढों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static