हिसार के जिंदल टावर पर युवक का स्टंट, बीयर की बोतलों पर सिर के बल हुआ खड़ा, पुलिस ने पकड़ा

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 03:17 PM (IST)

हिसार : हिसार में स्थित प्रसिद्ध जिंदल टावर पर एक युवक द्वारा बेहद खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है। युवक ने करीब 282 फीट ऊंचाई पर बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के बीयर की बोतलों पर सिर के बल खड़े होकर करतब दिखाया। इस दौरान वहां मौजूद लोग उसे देखकर हैरान रह गए, जबकि कुछ युवाओं ने ताली बजाकर उसका उत्साह बढ़ाया। स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार जिंदल टावर शहर का आकर्षण केंद्र है, जहां लोग ऊंचाई से पूरे हिसार और आसपास के इलाकों का नजारा देखने आते हैं। इसी टावर पर चढ़कर युवक ने जानलेवा स्टंट किया। टावर कर्मचारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत युवक को नीचे उतारा और डायल 112 पुलिस टीम के हवाले कर दिया।

पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोनू बताया। वह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र का निवासी है। टावर संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि युवक के स्टंट की जानकारी मिलते ही उसे पकड़कर डायल 112 के हवाले कर दिया गया है। 

पुलिस हिरासत में युवक का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वह अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुलिस से माफी मांगता नजर आया। युवक ने कहा कि उसने बिना सेफ्टी स्टंट किया, जो गलत था और आगे से वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static