जेल में कुख्यात कैदी कर रहा था दूसरों को नशे का आदी, जेल प्रशासन ने पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:16 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो):  भोंडसी जेल में बंद एक कुख्यात कैदी के पास से अवैध मादक पदार्थ (चरस/सुल्फा) बरामद किया गया है। यह कैदी जेल के अंदर भी मादक पदार्थ का सेवन करता था और अन्य कैदियों को पिलाकर जेल के वातावरण को खराब कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस अपराध शाखा सोहना को तीन अक्टूबर को भोंडसी जेल में अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम जेल पहुंची, जहां जेल उप-अधीक्षक ने शिकायत दी कि तीन अक्तूबर को तलाशी के दौरान बंदी आरोपी 33 वर्षीय सुमित निवासी मुंडेला खुर्द, दिल्ली के कब्जे से 5.66 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ है। जेल प्रशासन ने शिकायत में कहा कि आरोपी सुमित अवैध मादक पदार्थ रखता है और कैदियों को पिलाकर जेल का माहौल बिगाड़ रहा है। इस शिकायत पर भोंडसी थाने में मामला दर्ज किया गया। 

 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी सुमित पिछले ढाई साल से डकैती के एक मामले में जेल में बंद है। क्राइम ब्रांच सोहना की टीम ने 14 अक्तूबर को प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी सुमित ने खुलासा किया कि वह 26 सितंबर को लूट के एक मामले में दिल्ली की द्वारका अदालत में पेशी पर गया था। वहीं पर उसके साथी ने उसे यह अवैध मादक पदार्थ दिया था, जिसका सेवन वह जेल में करता था।

 

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी सुमित एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ दिल्ली में लूटपाट, जान से मारने की धमकी, हत्या और मकोका अधिनियम के तहत छह मामले, फरीदाबाद जिले में धोखाधड़ी के दो मामले और गुरुग्राम जिले में लूटपाट, डकैती और जान से मारने की धमकी के तीन मामले पहले से ही दर्ज हैं। आरोपी को 14 अक्टूबर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि जेल के अंदर मादक पदार्थ की तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static