बस ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, पुलिस ने पकड़ा तो नशे में धुत चालक ने बीच सड़क कर दी पुलिस की पिटाई
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 01:28 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): खांडसा रोड पर एक बस द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। बस चालक ने पहले पांच वाहनों को टक्कर मारी और फिर जब लोगों ने उसे पकड़ा तो उसने बीच रोड पर बवाल मचा दिया। इसी दौरान मौके पर आई पुलिस को भी नशे में धुत ड्राइवर ने नहीं छोड़ा। बीच सड़क पर ही चालक ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी जिसके बाद पुलिस ने उसे बल पूर्वक काबू किया और मेडिकल कराया। मेडिकल में आरोपी के नशे में होने की पुष्टि हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और बस को भी जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार दोपहर को हुई। एक बस खांडसा रोड पर जा रही थी कि अचानक उसने तीन कार और दो बाइकों को टक्कर मार दी। इसके बाद भी चालक नहीं रुका और भागने का प्रयास किया, लेकिन एक कार चालक ने हिम्मत दिखाई और अपनी गाड़ी को किसी तरह से बस से आगे निकालकर बस के आगे अड़ा दिया और बीच रोड पर ही बस को रुकवा लिया। जैसे ही चालक को बस से नीचे उतारा गया तो वह शराब के नशे में था और उतरते ही गाड़ी चालक से गाली गलौज व मारपीट करने लगा। इस पर लोग एकत्र हो गए और उसे काबू करने का प्रयास करते हुए पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस की इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब चालक को काबू करने का प्रयास किया तो उसने पुलिसकर्मियों से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग किया और चालक को काबू कर सेक्टर-10 थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराया तो पाया कि वह अत्याधिक शराब का सेवन कर चुका है जिसके बाद उसे काबू करते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में गाड़ियों को क्षति हुई है। किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं लगी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।