खेलते वक्त दूसरी मंजिल से जमीन पर जा गिरा मासूम, मौत
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 11:29 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): घर की दूसरी मंजिल पर भाई के साथ खेल रहे मासूम का अचानक बैलेंस बिगड़ गया और वह गली में जमीन पर जा गिरा जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सेक्टर-37 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले विजय अपने परिवार के साथ खांडसा गांव में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में किराये पर रहते हैं। वह यहां श्रमिक का काम करते हैं। उनके दो बेटे आठ साल और छह साल के हैं। पिता ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम वह घर पर ही थे। दोनों बच्चे बाहर बालकनी के पास खेल रहे थे। बड़ा बेटा आठ वर्षीय रौनक खेलते-खेलते बालकनी की ग्रिल पर चढ़ गया और बाहर की तरफ लटकने लगा। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। छोटे बेटे ने इसकी सूचना पिता को दी।
दूसरी मंजिल से नीचे गिरने से रौनक लहूलुहान हो गया। परिवार के लोग उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान रौनक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से इसकी जानकारी सेक्टर 37 पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पिता ने बताया कि रौनक पहली कक्षा में पढ़ता था।