शराब के नशे में साइकिल ले जाने पर हुआ विवाद, पीट-पीट कर दोस्तों ने कर दी सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:38 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शराब पीने के बाद साइकिल ले जाने को लेकर हुए विवाद में सिक्योरिटी गार्ड की दोस्तों द्वारा पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, बिहार के मधेपुरा के रहने वाले हीरा कुमार सेक्टर-99 की झुग्गियों में रहते थे और यहां जी-99 सोसाइटी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करते थे। हीरा कुमार के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 अक्टूबर को उसके पास फोन आया था कि हीरा कुमार को उनकी झुग्गियों में ही रहने वाले संजय दास, प्रश्नजीत व हमीदुल रहमान ने बेरहमी से पीटा है जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक हीरा कुमार के भाई की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान संजय दास निवासी मालदा पश्चिम बंगाल, प्रश्नजीत निवासी दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल तथा मालदा पश्चिम बंगाल के रहने वाले हमीदुल रहमान के रूप में हुई।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये सभी आरोपी व मृतक हीरा कुमार एक निजी कंपनी में लेबर का काम करते थे। 6 अक्टूबर की रात को ये सभी व मृतक हीरा कुमार ने साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान आरोपी हमीदुल रहमान का हीरा कुमार से उसकी साईकिल ले जाने पर झगड़ा हो गया, जिसके चलते इनकी आपस में कहासुनी हो गई और इन्होंने लात गुस्से व पत्थर से हीरा कुमार को चोट मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।