जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत, काफी समय से बीमारी के कारण था परेशान
punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 01:25 PM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत में सन्दिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले काफी समय से बीमारी के कारण मानसिक रूप से परेशान था। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
सोनीपत के गन्नौर के गांव उमेदगढ़ का रहने वाला 30 साल का दिलबाग पिछले काफी समय से परेशान था। परिजनों के मुताबिक दिलबाग ने दवा के जगह गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया।.घटना के बाद दिलबाग को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)