मातम में बदली शादी खुशियां, दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की हुई मौत, अगले महीने होनी थी शादी

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 02:46 PM (IST)

यमुनानगर :  बुड़िया क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ में सोमनदी में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि मृतक राजेश मेहनत मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि अगले महीने ही युवक की शादी होनी थी और घर में इसकी तैयारी चल रही थी, लेकिन खुशियों से पहले ही घर में मातम पसर गया। मंगलवार को ईद और भगवान परशुराम जयंती की छुट्टी थी। ऐसे में राजेश अपने दोस्तों के साथ सोमनदी में नहाने गया। इस दौरान राजेश अधिक गहराई में चला गया और वह डूबने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। 

वहीं हादसे की सूचना परिजनों, पुलिस व गोताखोरों को दी गई। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static