ई-रिक्शा बना बच्चे के लिए काल, नीचे दबने से मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 10:37 AM (IST)

राई: नाथूपुर के पास ई-रिक्शा के नीचे दबने से एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव समेथीपुर, शहजानपुर यू.पी. हाला किराएदार नाथूपुर निवासी सुमन ने बताया कि वह अपने बेटे मयंक को मंगलवार शाम को दवाई दिलवाने के लिए घर से चली थी। उसने अपने बेटे को प्याऊमनियारी से दवाई दिलवानी थी। इसके लिए उसने नाथूपुर अड्डे से एक ई-रिक्शा हायर की।

 उसने बताया कि बस स्टाप से ही ई-रिक्शा चालक तेज रफ्तार से रिक्शा चला रहा था, उसने रिक्शा चालक को आराम से चलाने के लिए बोला, लेकिन वह नहीं माना। जब रिक्शा श्रीराम धर्मकांटा के पास पहुंची तो अचानक पलट गई। रिक्शा पलटने से उसका बेटा मयंक रिक्शा के नीचे दब गया। रिक्शा पलटते ही चालक मौके से फरार हो गया।

 रिक्शा के नीचे दबने से मयंक घायल हो गया। महिला ने हादसे की सूचना अपने पति को दी। हादसे की सूचना पाते ही महिला का पति मौके पर पहुंच गया और घायल बच्चे को नरेला एक अस्पताल में दाखिल करवाया, यहां पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static