नशे की ओवरडोज के कारण छात्र की मौत, हॉस्टल गेट के पास मिला शव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 11:49 AM (IST)

रोहतक (कोचर): एम.डी.यू. परिसर में हॉस्टल गेट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। आसपास युवकों की भीड़ लग गई और हॉस्टल में रहने वाले कुछ युवकों ने उसे पहचान लिया।  युवक को पी.जी.आई. एमरजैंसी में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। मृतक की पहचान साढ़े 17 वर्षीय गौरव निवासी आंसड़ा गांव जिला झज्जर के रूप में हुई। सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। डाक्टर के मुताबिक युवक की मौत का कारण प्राथमिक जांच में नशे का ओवरडोज लेना सामने आया है। फिलहाल असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएंगे।

 दरअसल गौरव पिछले कुछ समय से एम.डी.यू. के नजदीक ही स्थिति के.डी. कोङ्क्षचग सैंटर में रोजाना कोङ्क्षचग लेने के लिए आता था। मंगलवार शाम को वह अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए एम.डी.यू. परिसर में स्थित हॉस्टल में उसे मिलने के लिए गया था लेकिन देर शाम के समय एक युवक ने गौरव को गेट के पास बेसुध की हालत में देखा। उसके मुंह से काफी झाग निकल रही थी और पूरा शरीर नीला पड़ता जा रहा था। युवक के बेसुध हालत में मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया और आनन-फानन में गौरव को उसके दोस्त ने अन्य साथियों की मदद से पी.जी.आई. में पहुंचाया जहां चैक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static