महिला की फंदा लगाने से हुई मौत, पति समेत 4 के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 08:47 AM (IST)

बहादुरगढ़: गांव लुहारहेड़ी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाने से मौत हो गई। मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करवाया है। थाना आसौदा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को नागरिक अस्पताल में करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया। 

जानकारी अनुसार कंसाला निवासी मीनू की शादी लुहारहेड़ी निवासी नवीन के साथ हुई थी। सोमवार को मीनू अपने सुसराल में ही फंदा लगा लिया था। इस पर जब परिवार के सदस्यों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उसे संभाला और उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां उसने दम तोड़ दिया। 

बताया गया है कि मीनू की शादी 3 साल पहले हुई थी और उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है। उधर, सूचना मिलने पर थाना आसौदा से जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई अमल में लाई। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर उसके पति समेत 4 के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static