मौत का तांडव जारी, सोनीपत में अब तक 31 लोग चढ़े जहरीली शराब की भेंट

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 11:02 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में नकली शराब से मौत के मामले अभी रुकने का नाम नही ले रही है। शहर से अब शराब का कहर गांवों में पहुंच गया है।गांव गूमड़  में नकली शराब पीने से 4 लोगों की  मौत हुई है।जिले में नकली शराब पीने से मरने वालो का आंकड़ा 31 पर पहुंचा गया है।  पिछले 4 दिनों में सोनीपत के हालात ऐसे हो गए हैं, कि चारों तरफ से नकली शराब के तांडव मचा रखा है और मौत भी अपना विकराल रूप दिखा रही है। सोनीपत में अब तक 31 मौतें हो चुकी हैं। सभी मौतें नकली शराब के कारण हुई हैं।

गांव गुमड़ में नकली शराब के सेवन से 7 लोगों की हालत बिगड़ी जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है और तीन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब आज से नहीं बहुत समय से बेची जा रही है,लेकिन पुलिस ने पकड़ कर छोड़ देती है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की शह से ही यह शराब बेची जाती है। ग्रामीण बता रहे हैं कि गांव गुमड़ में आधा से ज्यादा निवासियों ने शराब को ही व्यवसाय बना लिया है और उसी के कारण गांव के ऐसे हालात हुए हैं।ग्रामीणों ने सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पूरे मामले में गन्नौर डीएसपी जोगिंद्र राठी का कहना है कि 5 लोगों की मौत गुमड़ गांव में हुई है जिनमें से चार के परिजनों ने बताया है कि मौतें शराब की वजह से हुई है 2 का दाह संस्कार कर दिया गया है। वही दो कि शवों को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।वही एक एफआईआर दर्ज कर ली है।जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा ।वहीं डीएसपी ने यह भी कहा है जी अवैध शराब के लिए वह खुद छापेमारी कर रहे हैं कि कहां कहां बेची जा रही थी। पूरे मामले के बाद पुलिस कभी चुनाव का बहाना बना रही है तो कभी यह कह रही है कि हमें पता नहीं कि अवैध शराब कहां बेचे जा रही है,लेकिन सभी जगह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static