दीपेंद्र हुड्डा ने मृतक किसान के घर पहुंचकर परिवार को दी सांत्वना, बोले- ये सरकार अत्याचार कर रही

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 06:14 PM (IST)

इंद्री (मैनपाल): दिल्ली सीमाओं पर जारी आंदोलन से वापस लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले इंद्री के गांव गढ़ी गुजरान से किसान राजेश कुमार के घर रविवार को कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी किसान परिवार के साथ है। दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों पर अत्याचार किया है। अपने हक की लड़ाई में लंबे समय से आंदोलनरत काफी किसानों की मौत हो गई है।

उन्होंने कहा कि जब इन कृषि कानूनों को मानने के लिए किसान तैयार नहीं है तो फिर क्यों जबरदस्ती भाजपा सरकार किसानों पर यह काले कानून थोपना चाहती है। भाजपा की नीति व नीयत दोनों ठीक नहीं है। आज तक इतिहास में किसान आंदोलन इतना लंबा नहीं चला। दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण किसानों को लंबे समय से आंदोलन करना पड़ रहा है, जिसके कारण काफी किसानों की मौत हो गई है। सरकार को यह कानून वापस लेने चाहिए और किसान हित में नीतियां बनानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static