दीपेंद्र हुड्डा ने नहीं निभाई जनता के प्रति अपनी वफादारी : अरविंद शर्मा

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 08:43 AM (IST)

रोहतक : भाजपा सांसद डा.अरविंद शर्मा ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा 15 साल तक सांसद रहे लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी के साथ काम नहीं किया और वह जनता से किए वायदे तक पूरे नहीं कर पाए। कांग्रेस व इनैलो ने सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा देने और भाईचारे को बांटने के अलावा कुछ नहीं किया। वे रविवार को शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झज्जर, गुरुग्राम व फरुखनगर को रेल लाइन से जोडऩे के काम पर प्रयास शुरू कर दिया है और जल्द ही उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। एक सांसद के जो काम होते हैं वह उनमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। 

उन्होंने कांग्रेस व इनैलो पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का तो अस्तित्व ही समाप्त हो चुका है और इनैलो पहले ही टूट चुकी है। प्रदेश की जनता को पता है कि कांग्रेस व इनैलो ने किस तरह से परिवारवाद को बढ़ाने व भाईचारे को बांटने का काम किया था। पौने 5 साल मनोहर सरकार के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम किया। दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने जो एक सांसद के काम होते है, उनमें कोई रुचि नहीं दिखाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static