ओलावृष्टि से नुकसान को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने मांगा मुआवजा, बोले- सरकार घोषणा करे, आने वाले समय में कांग्रेस देगी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 04:22 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज)ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में विरोध प्रदर्शन किया। 40 हजार से 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर जिली उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं भाजपा पर दीपेंद्र हुड्डा ने निशाना साधा।

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये सरकार केवल मुआवजे की घोषणा करे। आने वाले समय में चुनाव जीतने के बाद सत्ता में आते ही कांग्रेस किसानों को मुआवजा देने का काम करेगी। क्योंकि अब चुनाव सिर पर है। अब तो सिर्फ मुआवजा देने की घोषणा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी नीतियों को लेकर काम कर रही है।

वहीं, सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के चैलेंज पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बोलते हुए कहा कि भाजपा ने सभी राज्यसभा के सदस्यों को लोकसभा चुनाव में उतारा है। उन्होंने 400 पार का नारा दिया है। देखते हैं भाजपा क्या करती है। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने चैलेंज दिया था कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा देकर मैदान में आएं। इस पर दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि पहले भाजपा क्या करती है, वो देखने वाली बात है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static