फौगाट परिवार की बहू को शिकस्त देते हुए सरपंच बनी रितिका, UPSC की कर रही तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 01:56 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र) : चरखी दादरी जिले के गांव बलाली में सरपंच पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। जहां मुख्य तौर पर पांच महिलाओं में आमने सामने मुकाबला हुआ जिसमें एम. ए. भूगोल तक शिक्षित व यूपीएससी की तैयारी कर रही रितिका ने फौगाट परिवार को शिकस्त देते हुए सरपंच पद पर कब्जा किया। 

आपको बता दें कि गांव बलाली में द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर, उनकी पत्नी माया कौर व भाई सज्जन सिंह तीन बार सरपंची कर चुके है। इस बार दंगल गर्ल गीता बबीता व विनेश की भाभी सुमन देवी चौथी बार गांव की चौधर के लिए चुनाव मैदान में उतरी थी। वहीं रितिका ने 564 वोट लेकर अपनी विरोधी महिला प्रत्याशी मुन्नी देवी को 170 वोट से मात दी। वहीं सुमन देवी को मात्र 175 वोट के साथ चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। 

सरपंच बनने पर रितिका ने बताया कि गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना व महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष प्रयास रहेगा। गांव में युवाओं के लिए लाईब्रेरी का निर्माण किया जाएगा ताकि युवा पढ़ लिखकर आगे बढ़े और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static