दिल्ली स्थित हरियाणा भवन अब नहीं बनेगा बहुमंजिला

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 08:10 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): दिल्ली स्थित हरियाणा भवन अब बहुमंजिला नहीं बन पाएगा क्योंकि मुख्यमंत्री ने इस योजना पर होने वाले 400 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट को देखकर इसे रद्द कर दिया। पी.डब्ल्यू.डी. (भवन एवं सड़कें) विभाग के अधिकारियों ने उक्त भवन के पुनॢनर्माण की डी.पी.आर. (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) 400 करोड़ रुपए खर्च बताया लेकिन जब यह फाइल मुख्यमंत्री के पास गई तो उन्होंने इतना खर्च देख इसे रद्द कर दिया। दिल्ली के विश्राम गृह में कमरों की कमी को देखते हुए सरकार ने इसके दोबारा निर्माण का फैसला लिया था। इसमें बेसमैंट में पार्किंग के अलावा फाइव स्टार होटलों जैसी सुविधाओं से लैस कमरे बनाने का प्रस्ताव था लेकिन 400 करोड़ खर्च के कारण यह प्रस्ताव रद्द हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static