बिजली समस्या को लेकर किसानों द्वारा प्रदर्शन, भाकियू उगराहा के बैनर तले किया  प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 04:21 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार): बिजली संकट से जूझ रहे रतिया इलाके के किसान आज बिजली निगम कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और अपनी मांगों को लेकर विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। निगम के अधिकारियों को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि बार-बार लगाए जा रहे बिजली कटों को बंद कर शहर में 24 घंटे निर्बाध बिजली दी जाए और खेतों के लिए 8 घंटे बिजली दी जाए।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आई आंधी के कारण कई जगह बिजली उपकरण जल गए और क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण कई गांवों में बिजली की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने निगम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त हुए बिजली उपकरणों को ठीक करने की भी मांग की है। साथ ही उन्होंने चेताया है कि अगर उनकी मांग को नहीं माना जाता तो वे प्रदेश स्तरीय आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static