खराब फसलों के मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन, CM के नाम दिया ज्ञापन
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 02:34 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा जन कल्याण मंच द्वारा खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन कर सरकार के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने कहा कि बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार ने स्पेशल गिरदावरी के आदेश तो दिए हैं लेकिन पटवारियों द्वारा सही तरीके से गिरदावरी नहीं करने की शिकायतें गांवों से किसानों की तरफ से आ रही हैं। सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, क्योंकि किसानों ने ही देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई। देश की 75 प्रतिशत प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। इसलिए सरकार को फसल कटाई से पहले अच्छे से सर्वे करवा कर प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा देना चाहिए।
प्रदेशाध्यक्ष पवन मोर ने बताया कि कि सर्व खाप व जन कल्याण मंच और किसान संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने वर्षा व ओलावृष्टि से हुई फसल खराब को लेकर मुआवजे की मांग की है। प्रदर्शन की अगुवाई जन कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किसान नेता टेकराम कंडेला ने की। प्रदर्शन से पहले जिलेभर से किसान जाट धर्मशाला में एकत्रित हुए। जहां से खराब हुई गेहूं की फ़सल की गाँठ लेकर पहुँचे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
यहां लगेगी पूर्व CM चौ. भजनलाल की छठी प्रतिमा! कुलदीप व भव्य बिश्रोई के निमंत्रण पर CM करेंगे अनावरण
