कैश अवार्ड बंद के विरोध में प्रदेशभर के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 10:57 AM (IST)

जींद(ब्यूरो): शुक्रवार को जींद में प्रदेश भर के हजारों खिलाडिय़ों ने कैश अवार्ड बंद करने के विरोध में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जींद के एस.डी.एम. विरेंद्र सहरावत को सौंपा। 

प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए हजारों खिलाड़ी जींद के नेहरू पार्क में इक्ट्ठे हुए। युवा जगाओ खेल बचाओ एसोसिएशन के आह्वान पर जमा हजारों खिलाडिय़ों में अर्जुन अवार्डी, द्रोणाचार्य अवार्डी, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले खिलाड़ी शामिल रहे। नेहरू पार्क से खिलाड़ी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय परिसर पहुंचे। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष व निडानी गांव के सरपंच दलीप सिंह ने सरकार से खिलाडिय़ों का बंद किया कैश अवार्ड फिर से शुरू करने की मांग की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static