टोहाना में झाड़ू लेकर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को दी चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 06:35 PM (IST)

टोहाना(सुशील): नगरपालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा शहर में उल्टा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि वे लगातार सरकार से अपनी मांगों को लेकर बातचीत कर चुके हैं, लेकिन सरकार इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं की है। उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो पंजाब, हिमाचल, कर्नाटक के बाद हरियाणा में भी बीजेपी को हराने का काम करेंगे।
बता दें कि सफाई कर्मचारियों का कौशल निगम को भंग करना व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित अनेक मांगे हैं। जिसे लेकर वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से उनकी मांगों को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। जिसके चलते उनका प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को चेतावनी दी है। अब देखने वाली बात होगी कि उनकी मांगों कब तक पूरा किया जाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)