डेंगू अलर्ट : बाढ़ व जलजमाव के कारण बढ़ा डेंगू का प्रकोप, मरीजों का आंकड़ा हजार पार

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 03:51 PM (IST)

सोनीपत (स.ह.) : बिहार में बाढ़ आने के बाद से अचानक वहां पर डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है जिसके चलते डेंगू से बचाव के लिए विभाग की टीम द्वारा शहर के कुंडली और राई में फोकस किया गया है क्योंकि यहां पर आए दिन बिहार से प्रवासी आते-जाते रहते हैं। विभाग द्वारा लगातार औद्योगिक क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया जांच शिविर लगा जा रहे हैं।

ताकि शहर को डेंगू और मलेरियां जैसी घातक बीमारियों पर नियंत्रण रखा जा सके। दरअसल, शहर के कुंडली और राई औद्योगिक क्षेत्र है, जहां बिहार से मजदूर वर्ग फैक्टरियों में कार्यरत हैं। वहीं, लगातार बिहार से मजदूरों को आवागमन रहता है जिससे कुंडली क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर जांच पर लगा दी गई है।

ताकि डेंगू आदि के लक्षण मिलने पर विभाग की टीम बीमारी के इलाज की प्रक्रिया चालू की जाए। ऐेसे में विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल के लिए डेंगू की दवा की डिमांड भेज दी गई है। वहीं, डेंगू जांच के लिए अलाइजा टैस्ट के लिए ड्यूटी लगा दी गई है। ताकि डेंगू की बीमारी को शुरूआत में ही नियंत्रित किया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static