हैल्थ अलर्ट : नहीं खत्म हुआ डेंगू का प्रकोप, स्वाइन फ्लू का मंडराने लगा खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 01:20 PM (IST)

रोहतक (मैनपाल): जिले में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हुआ है कि स्वाइन फ्लू के दस्तक की आहट शुरू हो गई है। बढ़ती ठंड के कारण एच.1-एन.1 वायरस (स्वाइन फ्लू) सक्रिय हो रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो हर माह पी.जी.आई.एम.एस. की लैब में 200 मरीज के सैंपल जांच के लिए जा रहे हैं।

स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। रोहतक हैल्थ वि.वि. पी.जी.आई.एम.एस.  समेत जिला स्वास्थ्य विभाग सख्ते में आ गया है। वहीं सर्दी की शुरूआत होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू से अलर्ट रहने और बचाव करने की गाइडलाइंस जारी कर दी है। हालांकि, पी.जी.आई. प्रशासन ने स्वाइन फ्लू के मरीजों को लेकर अलग से वार्ड बनाया है और डाक्टरों की एक विशेष टीम भी गठित की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static