जिले में बढ़ता जा रहा डेंगू का प्रकोप, 11 नए मरीज मिले
punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 03:12 PM (IST)
कैथल : जिले में कोरोना के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जहां शनिवार को भी डेंगू के 11 नए मामले सामने आए हैं। सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों यहां तक की क्लीनिकों में भी बुखार से पीड़ित मरीजों की भरमार है।
जानकारी अनुसार जिले में अब तक डेंगू के 189 मरीज सामने आ चुके हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी केवल 162 मरीज ही जिले में होने की बात कह रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि शुक्रवार तक जिले में 151 मरीज मिले थे और शनिवार को 11 मरीज मिले हैं। अब तक कुल मरीजों की संख्या 162 हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
नायब सरकार का एक साल पूरा: आज 15 जिलों के 143 गांवों के गरीबों को मिलेंगे 100-100 गज के 8 हजार प्लॉट