डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खटकड़ व बड़ौदा में किया दौरा, कार्यकर्ताओं के घर सामाजिक कार्यक्रमों में की शिरकत
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 08:10 PM (IST)

उचाना: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांव खटकड़ तथा बड़ौदा में शुक्रवार को पूरा दिन जन सम्पर्क कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। इस दौरान दोनों गांवों में उपमुख्यमंत्री को जलपान करवाने के लिए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और होड़ दिखाई दी।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने सघन जनसम्पर्क के तहत करीब चार दर्जन कार्यकर्ताओं के घर- घर जाकर सामाजिक एवं निजी कार्यक्रमों में शिरकत की और मौके पर मौजूद लोगों से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनी। उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से उनकी जन समस्याओं के समाधान के लिए साथ आए हुए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने तूफानी दौरे के तहत खटकड़ में एक दर्जन से ज्यादा तथा बड़ौदा में करीब तीन दर्जन यानी करीब 50 कार्यकर्ताओं के घर द्वार पर आयोजित जलपान कार्यक्रमों में शिरकत की। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का शुक्रवार को आम ग्रामीणों और साधारण कार्यकर्ताओं से मुलाकात करना एक बार फिर बीते वक्त की जन नायक स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का ग्रामीण जनता के प्रति अगाध प्यार की कहानी ताजा कर गया।
जन सम्पर्क अभियान के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उचाना विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के विकासशील क्षेत्रों में शुमार हो चुका है और भविष्य में यह क्षेत्र विकास का मॉडल बनेगा। उन्होंने कहा कि उनके करीब साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान उचाना के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए गए है।
उन्होंने कहा कि 800 करोड़ रुपए की सौ से ज्यादा विकास परियोजनाओं की हलका वासियों को सौगात दी जा चुकी है। इसके अलावा भविष्य में भी विकास का यह पहिया और तेजी से दौड़ेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का सुधारीकरण, नवीनीकरण और विस्तारीकरण कर गांव दर गांव बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की गई है साथ ही ग्रामीणों को यातायात में सुगमता मिली है।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में ई- डिजिटल लाईब्रैरी, सामुदायिक केन्द्र, शहरों की तर्ज पर पार्क व तालाबों का सौंदर्यीकरण जैसे आधारभूत कार्य करवाए जा रहे है। उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया कि मौजूदा गठबंधन सरकार द्वारा आमजन को सरकारी योजनाओं का त्वरित फायदा पहुंचाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रक्रिया स्थापित की है। इसके तहत सरकार के करीब 50 विभागों की 542 से ज्यादा सेवाओं का लोगों को सीधा एवं ऑनलाईन लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के शुरू होने से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, जाति व जन्म प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन जैसी सेवाओं के लिए प्रत्येक व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, इससे उनके सरकारी दफ्तरों में आने- जाने के जोखिम में राहत के साथ- साथ पैसे व समय की भी बचत हुई है।
उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री जन नायक स्वर्गीय चौधरी देवीलाल जी ने ता जिन्दगी गांव, गरीब और किसान की भलाई के लिए कार्य किया। उन्हीं के सपनों को साकार करने के लिए वे स्वयं भी जन साधारण के कल्याण के लिए अपना एक- एक पल लगा रहे है। चौटाला ने आगे कहा कि ग्रामीण युवा तथा महिलाओं का उत्थान उनकी कार्यशैली का सर्वोच्च एवं मूल उद्देश्य है और इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार के अवसर, पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को पचास प्रतिशत तथा ग्रामीण राशन डिपुओं में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी के क्रांतिकारी फैसले उनकी जनसेवा के प्रति भावना को स्वतः दर्शाता है।
उपमुख्यमंत्री का यह तूफानी दौरा हर लिहाज से जबरदस्त कामयाब रहा। खटकड़ और बड़ौदा दोनों गांवों के लोगों ने उपमुख्यमंत्री का गांव में पहुंचने पर पुष्प वर्षा, फूल मालाओं, पगड़ी तथा पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया। प्रत्येक कार्यक्रम में युवाओं द्वारा उपमुख्यमंत्री के स्वागत में जहां गगनभेदी नारे लगाए वहीं अनेक जगह बालिकाओं ने तिलक लगाकर और ग्रामीण महिलाओं ने पारम्परिक मंगल गीत गाकर उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। प्रत्येक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री को आर्शीवाद देने के प्रति बुजूर्ग महिलाओं का उत्साह और नन्ही बालिकाओं में ग्रुप फोटो लेने की जिज्ञासा का माहौल देखने लायक रहा।
इस अवसर पर जजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग, जजपा नेता काला नम्बरदार, मियां सिंह सिहाग, शमशेर नंगूरा, बिट्टू नैन, नरवाना हलका प्रधान सुरेंद्र गोयत बेलरखा, जोरा सिंह डूमरखां, एससी सेल प्रकोष्ठ नेता गंगा वाल्मीकि व जिला प्रशासन की ओर से उचाना के एसडीएम गुलजार मलिक, बीडीपीओ सुरेन्द्र खत्री व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)