Haryana Top10: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज यमुनानगर में करेंगे शिरकत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 06:46 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज यमुनानगर में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह शहर के परशुराम स्कूल, लेबर कॉलोनी, वाल्मीकि बस्ती, खेड़ा बाजार, शिब्बूमल धर्मशाला, मुखर्जी पार्क, अग्रसेन धर्मशाला, विश्वकर्मा मोहल्ला समेत करीब 30 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर जेजेपी के तमाम बड़े नेताओं समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
सेवा, स्नेह व सद्भाव के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहीं पंजाब केसरी समूह द्वारा स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की 8वीं पुण्यतिथि पर हरियाणा के विभिन्न जिलों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पंजाब केसरी समूह द्वारा आयोजित इन निःशुल्क मेडिकल कैंपों में पंजाब केसरी यमुनानगर समूह के सभी सहयोगियों ने स्वर्गीय सुदेश चौपड़ा की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित कर मेडिकल कैंप की शुरुआत की गई।
पानीपत में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल
जिले के समालखा कस्बे में शुक्रवार की रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मारपीट का CCTV वीडियो वायरल, आरोपियों की वजह से पीड़ित ने 'गब्बर' से मांगी थी इच्छा मृत्यु
यमुनानगर के जठलाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव में हुई मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें हमलावर एक परिवार पर सरेआम लाठी-डंडों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
Haryana: BJP ने कुलदीप बिश्नोई का बढ़ाया कद, राजस्थान में सह प्रभारी किया नियुक्त
बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई का कद बढ़ा दिया है। उन्हें राजस्थान में सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई पिछले काफी समय से राजस्थान में चुनावी बैठकें कर रहे थे। वहां करीब 37 विधानसभा सीटों पर बिश्नोई समाज का प्रभाव है।
रेवाड़ी में बने बाढ़ जैसे हालात: राजस्थान से आ रहा दूषित पानी... लोग घरों में कैद होने को हुए मजूबर
रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पूरे शहर में चारों तरफ दूषित पानी ही पानी नजर आ रहा है। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे तक पानी पहुंच गया है, जिसकी वजह से हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है। इतना ही नहीं रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग छत पर बैठकर दिन और रात निकालने को मजबूर हो गए हैं।
पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर देवर को उतारा था मौत के घाट
करनाल के शेखपुरा गांव में कुछ दिन पहले ही तालाब में 18 साल के युवक आजम खां का शव बरामद हुआ था। शव पर चाकुओं के निशान थे और शव को बुरी तरह हानि पहुंचा रखी थी। आंख पर भी कई वार थे, ये वह लड़का है जो बकरीद वाले दिन गायब हुआ था।
पलवल जिले में स्पा सेंटर व ओयो होटलों में देह व्यापार का धंधा लंबे समय से जोरों से चल रहा है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते लंबे समय से स्पा सेंटर और ओयो होटल संचालक बेखौफ अपना धंधा चला रहे थे।
अब डिटेल मार्कशीट के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड
अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से डिटेल मार्कशीट आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2023 सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध करा दिया है। विद्यार्थी कहीं से भी अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साइन अप या साइन इन कर डाउनलोड कर सकता है।
Weather Update: हरियाणा में अगले 3 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
हरियाणा के कुछ जिलों में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानूमान के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मानसून एक्टिव रहेगा। इसी के चलते कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम भाग ने प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया।
विदेश जाकर पैसे कमाने का क्रेज, डोंकी एवं जंगल के रास्ते अमेरिका पहुंचे लोगों की स्थिति दयनीय
विदेश जाकर पढ़ने और विदेश जाकर लाखों डालर कमाने का क्रेज आज बहुत से भारतीय लोगों तथा विशेषकर युवाओं में है। बीते वर्षों में सही तरीके से हरियाणा, पंजाब एवं भारत के अन्य राज्यों से आए लोगों ने अमेरिका, कनाड़ा व आस्ट्रेलिया इत्यादि देशों में अपने आप को स्थापित ही नहीं किया बल्कि विशेष जगह भी बनाई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)