Haryana Top 10 : आज जींद और कैथल के दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 06:34 AM (IST)

डेस्क : वीरवार 22 जून को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद और कैथल जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न सार्वजनिक और निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम जींद जिले में गांव दनौदा कलां में जनसभा, कालवां, ढाबी टेकसिंह में जनसभा, गढ़ी, नेपेवाला, कोयल में जनसभा, गुरुसर में जनसभा और अंबरसर का दौरा करेंगे। इसके उपरांत कैथल जिले में श्री खाटू श्याम मंदिर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, सेक्टर 21 में जनसभा, नई अनाज मंडी, अमरगढ़ गामड़ी और निरंजन विल्ला में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के साथ हरियाणा कोर ग्रुप की बैठक, CM मनोहर लाल के साथ बिप्लब देब व ओपी धनखड़ भी मौजूद

हरियाणा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और भाजपा-जजपा गठबंधन में लगातार खींचतान के बीच आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रभारी बिप्लब देब व प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ अचानक दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करने पहुंचे हैं। 

भारत की योग विद्या दुनिया को जीने का तरीका सिखा रही है : जेपी नड्डा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने गुरुग्राम पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि भारत की योग विद्या दुनिया को जीने का तरीका सिखा रही है।

सिरसा रैली के सफल आयोजन के बाद बढ़ा चौधरी आदित्य देवी लाल का कद, मिली ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अमित शाह  की सफल रैली का प्रसाद सिरसा जिला अध्यक्ष और हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन चौधरी आदित्य देवीलाल को महज 2 दिनों के भीतर ही प्राप्त हो गया है। 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ गैंग के निशाने पर रैपर हनी सिंह, मिली जान से मारने की धमकी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद हनी सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है और सुरक्षा की मांग की है।

पिता की मौत का बदला लेने के लिए 20 सालों तक करता रहा इंतजार, अब ऐसा किया कि...

बीते 13 जून को हिसार जिले के भैणी अमीरपुर गांव में जयप्रकाश नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी। मृतक का शव खेत में मिला था और बताया जा रहा था कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। हालांकि उस वक्त पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

जेजेपी सभी लोकसभा क्षेत्रों में करेगी रैली, 2 जुलाई को जुलाना से होगी शुरूआतः दिग्विजय चौटाला

 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। जिसको लेकर सभी पार्टियां चुनावी रैली के माध्यम से जनता के बीच जा रही हैं।  इस क्रम में 2 जुलाई को जननायक जनता पार्टी जींद के जुलाना में एक चुनावी रैली करने जा रही है। 

बंदूक की नोक पर दो आरोपियों ने विवाहिता से किया दुष्कर्म, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

प्रदेश में अपराध की ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। लूट, छिनैती, मर्डर, बलात्कार जैसी घटना आए दिन सामने आ रही हैं। ताजा मामला कैथल जिले का है। जहां राजौंद कस्बे के नजदीकी गांव मंडवाल में जबरन घर में घुसकर गन पॉइंट पर एक विवाहिता के साथ 2 आरोपियों द्वारा दुष्कर्म करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। 

नितिन गडकरी का बयान, बोले- बायोफ्यूल इस्तेमाल को मिले बढ़ावा तो 15 रुपए लीटर होगें पेट्रोल के दाम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को करनाल में ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड प्रोजेक्ट की शुरूआत का शिलान्यास किया। इस दौरान गडकरी ने कहा कि मक्के और चावल से एथेनोल बने। असम में एक बड़ी रिफाइनरी बनी है जहां बांस से बायो फ्यूल बनता है।

गठबंधन में रार पर बोले दुष्यंत चौटाला, कहा- चुनाव की घोषणा के बाद करेंगे चर्चा, फिलहाल सब ठीक है (VIDEO)

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में रार पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी कोई संशय नहीं है। प्रदेश को विकास के मामले में गठबंधन सरकार ने जनहित में काम किया और करते भी रहेंगे। चुनाव की घोषणा के बाद ही गठबंधन पर चर्चा करेंगे, फिलहाल सब ठीक है।

शॉपिंग व खान-पान के शौकीन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना जग्गी सिटी सेंटर, खींचे चले आते हैं लोग

नेशनल हाईवे पर स्थित जग्गी सिटी सेंटर इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विशेषकर महिलाओं  व बच्चों में खान-पान और शॉपिंग का क्रेज बढऩे से जग्गी सिटी सेंटर में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static