डेरा विवाद: पुलिस ने 200 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज(video)

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 11:24 AM (IST)

हिसार(ब्यूरो): नारनौंद के कोथ कला में दादा काला पीर डेरा की गद्दी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते दिन डेरे की गद्दी को लेकर डेरे में हिंसा हो गई। पुलिस और शरारती तत्वों के बीच एक घंटे तक जमकर पत्थरबाजी हुई। पत्थरबाजी में हांसी के डीएसपी नरेंद्र कादयान सहित आठ लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि दो बाबाओं के बीच डेरे की गद्दी को लेकर चला आ रहा विवाद उस समय बढ़ गया जब 7 पीरों द्वारा बाबा सुकराइनाथ को गद्दी पर बैठाने की घोषणा कर दी गई। घोषणा करने के जब सातों पीर वापस जा रहे थे तो उनकी गाड़ियों पर ग्रामीणों और दूसरे बाबा के समर्थकों ने पत्थर बरसा दिए जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची।

पुलिस ने वहां से उन बाबाओं का बचाव करते हुए उन्हें वहां से निकाल दिया। फिर ग्रामीणों और पुलिस के बीच आपस में एक घंटा पत्थरबाजी चली जिसमें DSP नरेंद्र कादयान को ग्रामीणों द्वारा की जा रही पत्थरबाजी में चोट आ गई और अन्य पुलिस कर्मचारी भी घायल हुए हैं। गांव में देर रात तक तनाव की स्थिति बनी हुई थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static