डेरे में तलवारबाजी का वीडियो वायरल, जांच के बाद निकला अौर ही माजरा(video)

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 03:49 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक तलवार बाजी कर रहा है अौर कुछ लोग उससे बचते हुए उसे काबू करते हैं। युवक को काबू करने के बाद लोग उसकी पिटाई करते हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो डेरा सच्चा सौदा में चल रही नामचर्चा के दौरान का है जब एक व्यक्ति तलवार लेकर वहां पहुंच गया था। जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो माजरा कुछ अौर ही निकला। ये व्यक्ति डेरे का अनुयायी निकला। 

SHO सिटी राम सिंह ने बताया कि मामला 1 फरवरी 2018 का है। डेरा का ही अनुयायी गुरदीप सिंह बठिंडा का रहने वाला है। वह डेरा में आलू की खुदाई का काम कर रहा था उसी दौरान उसे मिट्टी में एक तलवार नजर आई। वह तलवार लेकर डेरे के लोगों को देने जा रहा था तभी कुछ लोगों ने उस पर डंडों से मारपीट शुरू कर दी। उसने अपने बचाव में तलवार निकाली और अपना बचाव किया।

राम सिंह ने बताया कि बाद में पुलिस इसे चौकी लेकर आई तो बाद में सारा माजरा साफ़ हुआ। जब डेरे के लोगों ने इसे अपना अनुयायी बताया और डेरे की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिलने पर इस व्यक्ति को छोड़ दिया गया।

Related News

Fraud: आपको भी आए ऐसा Call तो मत करें Recieve, सामने चलेगी नग्न वीडियो... और फिर

सड़क हादसे में खुशहाल माजरा के नंबरदार की मौत, किसी काम से शहर जा रहे थे जय सिंह

बेटी की फोटो वायरल होने से शर्मसार था पिता, मौत को लगाया गले......जांच में जुटी पुलिस

पैतृक गांव लोवा माजरा में राजेंद्र जून का डोर-टू-डोर प्रचार, कहा- आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी

डेरा जगमालवाली के संत बीरेंद्र ढिल्लो को संत गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने पहनाई पगड़ी, नामदान व सत्संग का दिया हुक्म

राधा स्वामी डेरा ब्यास के प्रमुख ने की बाबा बरिंदर ढिल्लों की दस्तारबंधी, तस्वीरें आई सामने

Rewari में ट्रेन के आगे कूदा युवक, आत्महत्या से पहले बनाई Video...पत्नी सहित 5 पर केस दर्ज

बड़ौली गांव के स्कूल से बुरका पहने छात्राओं का फोटो वायरल, हिंदू संगठनों कहा- बच्चों को जिहादी बना रहा प्रिंसिपल

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर वायरल हुई कांग्रेस के उम्मीदवारों की फर्जी सूची, पहले 32 की आ चुकी है लिस्ट

Haryana Election: कांग्रेस द्वारा जारी की गई तीसरी लिस्ट... दावे के साथ 24 उम्मीदवारों की फर्जी सूची वायरल