सोनीपत के वंशज ने स्पेन में जीता गोल्ड मेडल, स्वदेश लौटने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 08:29 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_11image_20_29_073894468byte.jpg)
सोनीपत(सन्नी मलिक): हरियाणा के खिलाड़ी के देश ही विदेश की धरती पर अपना परचम लहरा रहे हैं। ऐसे में स्पेन में आयोजित यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोनीपत के रहने वाले बॉक्सर वंशज ने अपने सभी मुकाबले में विरोधी खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। स्वदेश लौटने पर ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर वंशज ने कहा कि वह आने वाले प्रतियोगिताओं के लिए जमकर पसीना बहा रहा है। अगले साल सीनियर एशियन चैंपियनशिप होनी है। जिसमें वह जीत हासिल करके देश का नाम रोशन करेंगे।
वंशज के कोच रोहतास ने बताया कि वह ओलंपिक स्तर का खिलाड़ी है और वह यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। हमें वंशज की इस उपलब्धि पर उस पर गर्व है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के भिवानी को मिनी क्यूबा कहा जाता है,लेकिन अब बॉक्सिंग में सोनीपत के खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखा रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)