कोरोना संकट के बावजूद उद्योग, कृषि के क्षेत्र की रफ्तार कम नहीं होने दी : दुष्यंत

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 09:53 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संकट के बावजूद उद्योग, कृषि क्षेत्र की रफ्तार कम नहीं होने दी और राज्य सरकार के फैसलों से विकास का पहिया गतिमान रहा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने पंचायती भूमि को उद्योगों के लिए पट्टे पर देने की योजना शुरू की है, युवाओं को उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण, पंचायतीराज संस्थानों में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं जिनका सकारात्मक असर दिख रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static