विकास कार्यों को लेकर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का बयान, बोले- 7 मार्च को सीएम देंगे बड़ी सौगात

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 01:35 PM (IST)

टोहाना (सुनील जिंदल): हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि विकास कार्यों को गति मिलेगी और एक बड़ी सौग़ात मुख्यमंत्री सात मार्च को देने जा रहे हैं। बहुत से ऐसे प्रोजेक्ट है जिनके उद्घाटन और शिलान्यास सीएम करेंगे। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिले को भी बड़ी सौग़ात सरकार की तरफ से मिलने वाली है। जिसमें टोहाना की एक बड़ी मांग 19 करोड़ की लागत से पंचायत भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि वे टोहाना वासियों और हल्का वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते है। बबली ने कहा कि इससे प्रदेश आगे बढ़ेगा और हमारे गांव देहात में डेवलपमेंट में और भी गति आएगी। पंचायत मंत्री ने कहा कि सभी डिपार्टमेंट के काफ़ी ऐसी प्रोजेक्ट है जिनका शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा सात मार्च को किया जाएगा। बबली ने कहा कि टोहाना के जिन 35 जोहडो का जीर्णोद्धार को हुआ है उसका भी उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static