अमित शाह की रैली को लेकर DGP प्रशांत अग्रवाल ने किया रैली स्थल का निरीक्षण, भाजपा के दिग्गज भी रहे मौजूद
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 08:24 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : जिले में 18 जून को होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली की तैयारियां पूरे जोरों पर है। इसी को लेकर आज हरियाणा के डीजीपी प्रशांत अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल तमाम पुलिस अमले के साथ रैली स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इसी के साथ ही बीजेपी के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री विपुल गोयल सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं दिग्गज नेताओं ने भी रैली स्थल पहुँचकर मंथन किया।
डीजीपी प्रशांत अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तमाम पुलिस अधिकारियों और बीजेपी नेता जो यहाँ व्यवस्था देख रहे हैं उनसे बातचीत कर इस रैली को लेकर पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से बाहर से भी पुलिस कम्पनियां बुलाई जाएंगी। जिसमें HAP और IRB की भी कम्पनियां रहेंगी और काफी संख्या में पुलिस फ़ोर्स भी मौजूद रहेगी। सरपंचों के विरोध को लेकर डीजीपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि अगर इस प्रकार के कार्यक्रम में कोई विरोध करता है तो फिर उसके लिए उचित प्रबंध रहेंगे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी या किसी भी व्यक्ति को जो बीमार हो या फिर एम्बुलेंस वैगरह को किसी तरह की कोई दिक्क्त ना हो इसके लिए एक पूरा ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा।
वहीं सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि इस रैली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है और लोगों की भारी भीड़ होगी। ये रैली कहीं ना कहीं आने वाले लोकसभा चुनावों के शंखनाद के रूप में भी होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)