कृषि अध्यादेश को लेकर किसानों से मुलाकात के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री को सौंपी जाएगी रिपोर्ट: धनखड़

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): केन्द्र सरकार के अध्यादेशों को लेकर किसानों से मुलाकात के बाद हरियाणा की तीन सांसदों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपी जाएगी। यह जानकारी यहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने एक बैठक के बाद दी। उन्होंने बताया कि उनके साथ हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, कमेटी में मौजूद तीनों सांसद और किसान प्रतिनिधि कल केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे।

केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि अध्योदेशों के विरोध की आग प्रदेश के हर किसान में भड़क रही है। जिसके चलते बीती 10 सितंबर को किसान संगठनों ने हरियाणा के पीपली में रैली क ी, इस रैली में किसानों पर लाठीचार्ज भी हुआ, जिसके बाद प्रदेश सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। जिसके बाद तीन भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह, धर्मबीर सिंह व नायब सिंह सैनी की एक कमेटी बनाई गई, यह कमेटी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर किसानों से मुलाकात की व अध्यादेशों के विरोध का कारण जाना। जिसके बाद नई दिल्ली में आज सोमवार को आज दिल्ली में कमेटी के तीनों सांसद सदस्यों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को सुझाव और रिपोर्ट सौंपी है, जिसे कल केन्द्रीय कृषि मंत्री को सौंपा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static