JJP विधायक के बयान को दिग्विजय चौटाला ने पहले बताया मजाक,फिर दी ये नसीहत(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 03:49 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण): झज्जर में 9 दिसम्बर को होने वाली जेजेपी की जन सरोकार रैली के लिए प्रदेश की जनता के साथ-साथ युवाओं में भारी जोश है। इस दिन सिरसा से दस हजार बाइकों का युवाओं का काफिला पूरे जोश व उमंग के साथ झज्जर रैली पहुंचेगा। इस काफिले में बुलेट पर वह स्वयं सवार होंगे और बीस हजार युवा इन्हीं बाइकों पर सवार होकर झज्जर रैली में शिरकत करेंगे।  मीडिया के रूबरू हुए दिग्विजय चौटाला ने रैली की तैयारियों में जुटे अपने जुलाना के विधायक द्वारा अपने समर्थकों को रैली में खा-पीकर आने के निर्देश के वीडियो वायरल पर भी प्रतिक्रिया दी। पहले तो उन्होंने विधायक के बयान को केवल मजाक बताया और बाद में उन्होंने इशारों ही इशारों में एक तरह से विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति में आने के  बाद जिम्मेवार होना पड़ता है। जो जनप्रतिनिधि होते है उनकी जिम्मेवारी तो ओर ज्यादा बढ़ जाती है। 

चौटाला परिवार के एक होने की चल रही सुगबुगाहट व बाद में इनेलो द्वारा एक प्रैस रिलीज जारी कर इस बात का खंडन करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस बात का खंडन करने वाले कौन लोग है यह सभी जानते है। लेकिन उन्हें खुशी इस बात की है कि आदरणीय चौ.ओमप्रकाश चौटाला का आर्शीवाद उनके साथ है। बहुत जल्द ही समय वह भी आएगा जब चौटाला साहब उनके साथ खड़े होकर उन्हें और उनकी पार्टी को अपना पूर्ण आर्शीवाद देंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static