तीन अध्यादेश मेें दुष्यंत चौटाला का कोई रोल नहीं, MSP किसानों को ही मिलेगी: दिग्विजय चौटाला

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 01:57 PM (IST)

डेस्क:  केंद्र सरकार के खेती-किसानी से जुड़े तीन अध्यादेशों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान लामबंद होते दिखाई दे रहे हैं वहीं आज जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला और निशान सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस दौरान कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री पर विश्ववास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीपली में हुए लाठीचार्ज पर बोलते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अगर वहां किसी भी किसान को पीड़ा हुई है तो हम उसके लिए माफी मांगते है।  

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला का इन तीन अध्यादेशों में कोई रोल नहीं है। उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग तीन अध्यादेशों को लेकर भ्रम फैल रहे है। उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर अड़े हुए है। हम इसे लेकर स्पष्ट है कि ये किसानों को मिलेगी।  दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मैं पीपली में हुए लाठीचार्ज की निंदा करता हूं। वहां पहुंचे भोले-भाले किसानों पर लाठियां बरसाना बहुत गलत  है। इस संबंध में डिप्टी सीएम दुष्यंत ने भी निष्पक्षता से जांच करने के निर्देश दिए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static