दिग्विजय ने चाचा के विचारों की लगाई पॉलिटिकल एथिकल वैल्यू

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 06:49 PM (IST)

पंचकूला (उमंग श्योराण): पंचकूला में दिग्विजय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला द्वारा अजय चौटाला पर लगाये गए आरोपों के लेकर कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वो बेचारे मानसिक तौर पर हारे हुए लोग हैं। उन्होंने कहा कि जब सब कुछ जाता हुआ दिखता है, इंसान की हालत ऐसी हो जाती है ‘हम तो डूबे ही सनम,क्यों न तुम्हे भी ले डूबें’। साथ ही उन्होंने कहा कि वह ये नहीं जानते कि जेजेपी की पॉलिटिकल एथिकल वैल्यू ऊंचे स्तर की रही है, उनकी सोच न्यूनतम स्तर की रही है।

दिग्विज ने कहा कि मेरे पिता अजय चौटाला, दादा, परदादा ने पार्टी की 40 साल से जिस राजनीतिक विरासत को संभाला है हमें उस विचारधारा पर काम करने का अवसर मिला, लेकिन इन लोगों ने अपनी सोच के जो स्टैण्डर्ड सेट किये हैं, हम ऐसे लोगों की सोच से कई गुना ऊंचे हैं। इनकी गीदड़ भकी से जेजेपी को कोई फर्क पड़ने वाला नही है। जिनके पास सबूत होता है वो सबूत देते हैं, बातें कम करते हैं।

दिग्विजय ने अपने चाचा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनके दिल मे अपने भाई के प्रति जहर है, तो उसे आप पारिवारिक तौर पर भी निकाल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static