हौसलों की उड़ान के आगे हार गई विकलांगता, जूडो कराटे में हासिल किया ये मुकाम(video)

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 03:54 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): "यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है,  तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है"

रेवाड़ी के गांव भालकी निवासी एक मूक बधिर बालक ने ये साबित कर दिया है कि अगर कुछ करने का हौसला हो तो कोई परेशानी आड़े नहीं आ सकती। पारस सपुत्र रमेश ने 1 फरवरी से 5 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर जूडो कराटे प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। 

पाPunjabKesariरस ने अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि नाम इलाके का नाम भी रोशन किया है। चौथी क्लास में पढ़ने वाला 6 वर्षीय पारस बचपन से ही मूक बधिर है। पारस ने यह प्रतियोगिता सब जूनियर कैटेगरी के 30 किलोग्राम वजन में छठे दौरे में जीती है। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद पारस के गांव भालकी में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसका स्वागत किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static